आॅटो पॉकिटमार गिरोह के चार सदस्य 24 घंटे अंदर गिरफ्तार

भिलाई। आॅटो सवारियों से पॉकिट मारने वाले गिरोह का कुम्हारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पदार्फाश कर दिया। आॅटो गिरोह के सदस्यों ने 20 हजार रुपये लेकर सर्विसिंग कराने आए वैगन आर के चालक के रुपये लेकर फरार हो गए थे। चालक द्वारा आॅटो नंबर नोट करने के कारण कुम्हारी पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार रुपए नगद बरामद कर लिया और 10 हजार रुपये खर्च होने की बात कही।
कुम्हारी पुलिस थाना ने बताया कि विकास मिश्रा (50 वर्ष ) निवासी आदर्श नगर विवेकानंद रायपुर ने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अक्टूबर को अपनी वास वैगन आर वेन्यू कि सर्विसिंग कराने कुम्हारी आया था। कार को छोड़कर रायपुर वापप जाने वर्कशॉप के सामने रोड पर आया तो आॅटो क्रमांक सीजी 07 बीपी 0620 का ड्राइवर प्रार्थी को देखकर आॅटो को रोका, पीछे सीट में तीन लोग बैठे थे , जिनके बगल में प्रार्थी बैठ गया। थोड़ी दूर जाने के बाद शशि भोजनालय के पास रोड पर आॅटो रोका और प्रार्थी को आकर कहा कि सीट खिसकता है जमाना पड़ेगा उठो कहा। इसी बीच प्रार्थी के बगल में बैठे तीनों लोगों ने पेंट के जेब रखे 500 -500 रुपए के 40 नोट कुल 20 हजार रुपए को पॉकिटमार कर ले उड़े। थोड़ी दूरजाने के बाद आॅटो ड्राइवर ने आॅटो को रोका और प्रार्थी को कहा कि आॅटो रायपुर नहीं जाएगा तो प्रार्थी उतर गया। आॅटो का किराया देने पॉकिट को टटोला तो रुपए नहीं थे तब तक आॅटो ड्राइवर चला गया था। कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि प्रार्थी के बताए संदेही आॅटो नंबर के आधार पर 24 घंटे के भीरत आरोपी खुसीर्पार निवासी जानसन (28 वर्ष), बोगदा पुलिस जामुल निवासी शंकर मारकंडे (33 वर्ष), रावणभाठाजामुल निवासी भूपेन्द्र कुमार कौशल (40 वर्ष) तथा केम्प - 2 , निवासी संतोषी यादव (42 वर्ष) को पकड़कर कड़ी पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से 10 हजार रुपए नगद बराबर की है, बाकी रकम को खर्च कर दिया गया।