अंत्योदय से होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार - मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव

भोपाल
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव ने कहा है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़ा अंत्योदय वर्ग आत्मनिर्भर होगा तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिये संबल शासन की मुख्य योजना है। इस योजना के लाभान्वितों में असंगठित मजदूरों का एक बड़ा वर्ग है। मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव बुधवार को धार जिले के बदनावर मण्डी प्रांगण में 'आपका संबल-आपकी सरकार'' अंतर्गत हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री राजवर्धन सिंह ने कहा कि अब शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को राशि सीधे उनके खातों में पहुँचती है तथा परिवार को तत्काल सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु हो जाये, तो पूरे परिवार का जीवन कठिनाई में पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में संबल योजना परिवार के लिये बहुत बड़ा सहारा बनती है। इस योजना में पीड़ित परिवार को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में 61 हितग्राहियों को योजना में लाभान्वित किया गया। राज्य-स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से धार जिले के 404 हितग्राहियों को 8 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि अंतरित कर लाभान्वित किया। कार्यक्रम में राज्य-स्तरीय समारोह का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया।