साहित्य गतिविधियों में हो रज़ा कला वीथिका का उपयोग - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया

साहित्य गतिविधियों में हो रज़ा कला वीथिका का उपयोग - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया

साहित्य गतिविधियों में हो रज़ा कला वीथिका का उपयोग - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया

साहित्यकारों की बैठक में कलेक्टर का आव्हान

use-raza-art-gallery-in-literature-activities-dr-jagdish-chandra-jatia Syed Javed Ali मण्डला - साहित्यकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने आव्हान किया कि जिला मुख्यालय में बनाया गया रज़ा कला वीथिका का साहित्यिक गतिविधियों में भी उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि रज़ा कला वीथिका का नवनिर्मित भवन कला, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण और संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा। कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि जिले के शिल्पकार, कुम्भकार, चित्रकार एवं साहित्यकारों को एक सशक्त मंच देने के उद्देश्य से रज़ा कला वीथिका का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है कि उन्हें समुचित अवसर प्रदान करने की। उन्होंने साहित्यकारों द्वारा की जाने वाली गोष्ठियों का आयोजन रजा कला वीथिका में किये जाने का आव्हान किया। कलेक्टर ने बताया कि रज़ा कला वीथिका में चित्रकला, फोटो प्रदर्शनी आदि का भी आयोजन किया जा सकेगा। भवन में पर्याप्त जगह है जिससे प्रदर्शनी एवं गोष्ठी एक साथ भी आयोजित की जा सकती हैं। बैठक में रज़ा कला वीथिका के रखरखाव के संबंध में साहित्यकारों से सुझाव लिए गए। इस अवसर पर साहित्यकारों द्वारा रखे गये विषयों पर भी कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में राजेश क्षत्री, श्याम बैरागी, रेखा ताम्रकार, नवीन जैन, हेमंत श्रीवास्तव, प्रतिमा वाजपेयी आदि साहित्यकार उपस्थित रहे।