चुनावी स्टंट और लफ्फाजी से भरा, भाजपा सरकार का आखिरी बजट है ये - नारायण सिंह पट्टा

चुनावी स्टंट और लफ्फाजी से भरा, भाजपा सरकार का आखिरी बजट है ये - नारायण सिंह पट्टा

चुनावी स्टंट और लफ्फाजी से भरा, भाजपा सरकार का आखिरी बजट है ये - नारायण सिंह पट्टा


मण्डला - मप्र सरकार का बजट आज विधानसभा में प्रस्तुत हुआ। इस पर बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट चुनावी स्टंट और लफ्फाजी से भरा हुआ है। प्रदेश में 10 लाख से अधिक सरकारी पद खाली होने के बाद भी मात्र 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा इस बजट की असलियत बता रही है। जबकि सरकारी आंकड़े 50 लाख से अधिक बेरोजगार दर्शा रहे हैं। पिछले बजट में से मात्र 55% व्यय व लक्ष्य पूर्ति सरकार की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाती है। आदिवासी विकास की बातें तो बड़ी बड़ी हैं लेकिन बजट में आदिवासी विकास सबसे कम। सड़कों के लिए हर बार की अपेक्षा इस बार सबसे कम प्रावधान किए गए। मण्डला जिले को मात्र 1 सड़क इस बजट से मिली है यह बड़ा दुर्भाग्य है। मेडिकल कॉलेज खोलने के नाम पर आश्वासन ही चल रहे हैं। स्कूल भवनों की हालत जर्जर है लेकिन उनके लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं। शिक्षक पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं लेकिन बजट में पुरानी पेंशन का जिक्र तक नहीं है। चुनाव जीतने के लिए हर तरह के स्टंट इस बजट में हैं लेकिन उसके बाद भी भाजपा की इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। ये बजट मप्र में भाजपा की सरकार का आखिरी बजट है।