अमर शहीद उदयचंद जैन जी को दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीद उदयचंद जैन जी को दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीद उदयचंद जैन जी को दी गई श्रद्धांजलि

16 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेते हुए अंग्रेजों की गोली से हुए थे शहीद

tribute-paid-to-amar-shaheed-udaychand-jain Syed Javed Ali मण्डला - मण्डला की माटी के लाल अमर शहीद उदयचंद जैन की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उनके प्रतिमास्थल उदय चौक पहुंचकर उनका पुण्य स्मरण किया। अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उनकी वीरता और देशप्रेम के उनके जज्बे पर अपने विचार व्यक्त किए। विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले व कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड राकेश तिवारी सहित अभिवन चौरसिया, आशीष जैन ने अमर शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और जयजयकार के नारे लगाए गए। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला, झब्बा सोनी, सैयद मंजूर अली, रजनीश रंजन उसराठे, जावेद कुरैशी, कुलदीप कछवाहा, पार्षद हिमांशु हनी बर्वे, शाहरुख खान, राजीव सोनी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।