दुबई में फंसे बिहार और यूपी के तीन युवकों की हुई सकुशल वापसी

दुबई में फंसे बिहार और यूपी के तीन युवकों की हुई सकुशल वापसी
पिछले छह माह से दुबई में फंसे उत्‍तर प्रदेश व बिहार के तीन युवकों की सकुशल भारत वापसी हो गई है इसके लिए उन्‍होंने सामाजिक कार्यकर्ता धीरज राय व विदेश मंत्रालय के प्रति आभार जताया है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम डम्मर छपरा निवासी प्रमोद कुशवाहा दुबई में छह माह से फंसे थे. उनके साथ बिहार के ऋषिकांत पटेल और रोहित कुमार भी थे. इनको दुबई ले जाने वाला एजेंट ही इनका पासपोर्ट लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद इनकी स्‍वदेश वापसी नहीं हो पा रही थी. परेशान युवकों ने सोशल मीडिया के जरिये देशप्रेमी इंडिया फाउंडेशन के सचिव व समाजसेवी धीरज राय से अपनी व्‍यथा बताई. जिसके बाद उन्‍होंने विदेश मंत्रालय व दिल्‍ली स्‍थित दूतावास के अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई, जिसके बाद अब इन युवकों की भारत वापसी हो गई है. ये है पूरी कहानी इन युवकों के मुताबिक घासीकटरा (गोरखपुर) के निवासी शहनाज खान पुत्र शाहिद खान, कुशीनगर निवासी प्रमोद कुशवाहा, बक्‍सर जिले के एकौना गांव निवासी ऋषिकांत पटेल और रोहतास जिले के कोडडीह निवासी रोहित कुमार को दुबई ले गया था, लेकिन वहां पर किसी अन्य कंपनी में लगाकर मजदूरी कराने लगा. इतना ही नहीं इस दौरान उसे वेतन भी नहीं दिया बल्‍कि इन युवकों के साथ मारपीट भी की और उनका पासपोर्ट लेकर फरार हो गया, जिससे ये युवक न तो वहां नौकरी कर पा रहे थे और नहीं भारत वापस आ पा रहे थे. विदेश मंत्रालय में की थी शिकायत देशप्रेमी इंडिया फाउंडेशन के सचिव धीरज राय ने बताया कि उन्‍होंने दिल्‍ली स्‍थित दूतावास व विदेश मंत्रालय को खत लिखकर और अधिकारियों से मिलकर इस पूरे मामले से अवगत कराया, साथ ही इन युवकों ने वहां के दूतावास में भी शिकायत की थी, जिस पर सक्रियता दिखाते हुए मंत्रालय ने दुबई स्‍थित दूतावास के अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसके बाद दूतावास व मंत्रालय के अधिकारियों के प्रयासों से इन युवकों का पासपोर्ट मिल गया और अब वे सकुशल भारत आ गए हैं.