शिवराज ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा, कमलनाथ को सभी पदों से हटाने की मांग

शिवराज ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा, कमलनाथ को सभी पदों से हटाने की मांग
भोपाल। भाजपा नेता इमरती देवी के लिए दिए गए इस बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। भाजपा ने इसको लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर मौन रहकर धरना दिया। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरती देवी के समर्थन में मौन धारणा देते हुए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र तक लिखा है। सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और अनुसूचित जाति वर्ग की नेता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से हटाने का आग्रह भी किया है।