उपचुनाव में सिंधिया समर्थकों को मिलने लगी जिम्मेदारी

उपचुनाव में सिंधिया समर्थकों को मिलने लगी जिम्मेदारी

हरवीर सिंह, राकेश गुप्ता, बैजनाथ सिंह, महेंद्र यादव बनाए गए प्रभारी

khemraj mourya शिवपुरी। सिंधिया समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के बाद अब शिवपुरी जिले के सिंधिया समर्थकों को उपचुनाव में भाजपा की ओर से जिम्मेदारी मिलने लगी है। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन प्रभारी बनाए गए हैं। पोहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी और हरसी दीवान अमिताभ सिंह को प्रभारी बनाया गया है। बताया जाता है कि जल्द ही इनके पास भाजपा का नियुक्ति आदेश आ जाएगा। कल हरवीर सिंह, अमिताभ हरसी और रामवरण गुर्जर ने पोहरी में भाजपा की बैठक में भाग लिया। पूर्व जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश गुप्ता का डबरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष कमला यादव के पति बैजनाथ सिंह यादव को करैरा विधानसभा क्षेत्र और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव को बमौरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सिंधिया समर्थक रहे भरत रावत को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश सचिव शिवपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और सिंधिया समर्थक रहे भरत रावत को प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोनीत किया गया है। श्री रावत ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास रावत का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए वह काम करते रहेंगे। सिंहनिवास निवासी भरत रावत शिवपुरी जिले की राजनीति में कांग्रेस में रहते हुए कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाते थे। सिंधिया की अनुशंसा पर उन्हें शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था। सिंधिया के मार्च में कांग्रेस छोडऩे और भाजपा में जाने के बाद भरत रावत ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था। इससे उनके सिंधिया के साथ जाने की संभवना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन ग्वालियर में भाजपा सदस्यता अभियान में वह शामिल नहीं हुए। पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि सदस्यता अभियान में उनकी अनुपस्थिति से लग रहा था कि वह कांग्रेस में ही बने रहेंगे। हालांकि सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बाद वह कहते हमेशा रहे कि मैं महाराज के साथ हूं। लेकिन यह भी सत्य है कि इसके बाद वह सिंधिया जी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। श्री रावत को कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन चंद्रप्रवास शेखर ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव मनोनीत किया है।