संजू शर्मा को मिला जिले में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों का प्रभार

संजू शर्मा को मिला जिले में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों का प्रभार
awdhesh dandotia मुरैना। आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए जिले की कांग्रेस नेत्री श्रीमती संजू शर्मा को पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पार्टी की उपाध्यक्ष एवं समस्त मोर्चा संगठन एवं विभाग की समन्वय प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल ने मुरैना जिले के सभी मोर्चा संगठन एवं विभाग के प्रभार का जिम्मा श्रीमती संजू शर्मा को सौंपा है। श्रीमती संजू शर्मा कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से कार्यरत है और संगठन की मजबूती को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। पार्टी के प्रति उनके काम और लगन को देखते हुए उनको ये जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसको भलीभाँति ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी। उनकी इस नियुक्ति पर कांग्रेसियों ने बधाई प्रेषित की।