बलिदान दिवस पर याद किये गये क्रांतिकारी वीर शहीद
शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह को सशस्त्र जवानों ने दी सलामी
Syed Javed Ali
मण्डला - शुक्रवार को 1857 की क्रांति के वीर शहीद और गढ़ा मंडला के गोंड राजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। राज राजेश्वरी मंदिर के ऐतिहासिक प्रांगण में पुलिस के सशस्त्र जवानों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर गोंडवाना के सपूत, राजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजली अर्पित की। राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह को अंग्रेजो ने एक गद्दार की सूचना पर उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया था जब वो अंग्रेजी हुकूमत के ख़िलाफ़ विद्रोह की योजना बना रहे थे। इसी जुर्म में दोनों गोंड राजाओं को जबलपुर में अंग्रेजो ने तोप के मुह में बांधकर गोले से उड़ा दिया था। उनके इसी महान बलिदान को हर वर्ष मंडला के ऐतिहासिक राज राजेस्वरी वार्ड स्थित उनके जन्म स्थान में याद किया जाता है। 1857 की क्रांति में मंडला के आदिवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। अपने क्षेत्र के लोगों में आजादी और राष्ट्रीयता की भावना को पैदा करने के लिये यहाँ के राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
ये रहे उपस्थित -
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित थे।