राज्यसभा सांसद एवं कलेक्टर ने किया मंडला - जबलपुर राजमार्ग का निरीक्षण

राज्यसभा सांसद एवं कलेक्टर ने किया मंडला - जबलपुर राजमार्ग का निरीक्षण

राज्यसभा सांसद एवं कलेक्टर ने किया मंडला - जबलपुर राजमार्ग का निरीक्षण

अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

rajya-sabha-mp-and-collector-inspected-mandla-jabalpur-highway Syed Javed Ali मण्डला - राज्यसभा सांसद संपतिया उईके एवं कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मंडला-जबलपुर राजमार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति देखी। निरीक्षण में एडीएम मीना मसराम, ईईपीडब्ल्यूडी जीपी पटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने अधिकारियों से सड़क निर्माण के विलंब के कारण और वर्तमान समस्याआंे के बारे में पूछा। उन्होंने सड़क निर्माण के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वन विभाग से संबंधित अनुमति आदि के मुद्दो पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि राजमार्ग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने फूलसागर तक के मार्ग को पूरी तरह परिवहन योग्य बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फूलसागर तक के मार्ग में दूसरी तरफ की सड़क के अपूर्ण निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करें। श्रीमति सिंह ने राजमार्ग के जिन हिस्सों में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है वहाँ भी कम से कम एक तरफ की सड़क बनाने के निर्देश दिए ताकि बारिश में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सड़क पर बन रहे पुल-पुलियों की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी खतरनाक स्थानों पर सूचना संबंधी संकेतक लगाएं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण में संलग्न जरूरी मशीनों की उपलब्धता, लेबर की व्यवस्था तथा बजट आदि से संबंधित सवाल किए। उन्होंने निर्माणाधीन राजमार्ग पर बारिश के दौरान फसे वाहनों को निकलने एवं रास्ते को सुगम बनाने के लिए क्रेन आदि के इंतजाम को पुख्ता रखने के निर्देश दिए।