कुरुक्षेत्र में बोले राहुल गांधी, हमारी सरकार होती तो 15 मिनट नहीं लगते चाइना को बाहर फेंक देते

कुरुक्षेत्र में बोले राहुल गांधी, हमारी सरकार होती तो 15 मिनट नहीं लगते चाइना को बाहर फेंक देते
कुरुक्षेत्र, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा कि प्रधानमंत्री अपने आपको देशभक्त कहते हैं और पूरा देश जानता है कि चाइना की सेना हिंदुस्तान के अंदर है। कैसा देशभक्त है ये? मैं आपको बता रहा हूं कि हमारी सरकार होती न तो उठाकर फेंक देते चाइना को बाहर, 15 मिनट नहीं लगते। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार थी मैं आपको गारंटी देता हूं, चाइना में इतना दम नहीं था कि वो हमारे देश में एक कदम भी डाल दे। आज पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसके अंदर दूसरे देश की सेना आई और कायर प्रधानमंत्री कहता है कि इस देश की ज़मीन किसी ने नहीं ली। कोरोना के समय भारत के पीएम फेल राहुल गांधी ने कहा कि चीन में इतना दम कहां से आया (सीमा में घुसपैठ का) मैं आपको बताता हूं। चाइना बाहर से देख रहा है। उसे मालूम है कि नरेंद्र मोदी ने देश को कमज़ोर कर दिया है। कोरोना के समय भारत के PM फेल हो गए हैं। देश का किसान और मज़दूर कमज़ोर हो गया है। खेती बचाओ यात्रा के दौरान कुरुक्षेत्र में राहुल ने गीता स्थली पर प्रार्थना भी की।