नाक, कान, गला के चिकित्सक नहीं होने से आम जनता परेशान - संजय सिंह परिहार

नाक, कान, गला के चिकित्सक नहीं होने से आम जनता परेशान - संजय सिंह परिहार

नाक, कान, गला के चिकित्सक नहीं होने से आम जनता परेशान - संजय सिंह परिहार

कांग्रेस कमेटी के सचिव ने जिला चिकित्सालय में ENT Specialist पदस्थ करने मुख्य मंत्री से की मांग

public-is-facing-problem-as-there-is-no-nose-ears-throat-doctor-in-district-hospital-sanjay-singh-parihar Syed Javed Ali मण्डला - इस समय कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते जिले में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हे । कोरोना वायरस के अलावा भी मलेरिया टाईफाईड से भी लोग बीमार हो रहे हैं । मण्डला जिले की जनता को समुचित ईलाज नहीं मिल पा रहा है । विगत कुछ वर्षों से जिले में नाक, कान, गला के चिकित्सक का आभाव बना हुआ है। पूर्व में डाॅक्टर मुसरहा साहब के होने से नाक, कान, गला के मरीजों का ईलाज हो पाता था। एक तो कोविड-19 के कारण जिले के लोग परेशान हैं और लोगों को नाक, कान, गला में हो रही परेशानियों का ईलाज नहीं मिल पा रहा है। गरीब जनता को जबलपुर नागपुर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे उनके ऊपर आर्थिक भार पड़ रहा है। कोविड-19 के कारण लोगों का कामधंधा पूरी तरह से चैपट हो चुका है लोग आर्थिक आभाव में अपना जीवनयापन कर रहे हैं। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार शासन-प्रशासन एवं म.प्र. के मुख्यमंत्री से मांग की है कि, मण्डला जिले चिकित्सालय में शीघ्र ही नाक, कान, गला के चिकित्सक की पदस्थापना की जाये जिससे लोगों को नाक, कान, गला के ईन्फेक्शन आदि बीमारीयों का ईलाज करवाने में समस्याएं न हो।