प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी का मनाया गया जन्म दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी का मनाया गया जन्म दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी का मनाया गया जन्म दिवस

जिले भर में हुये सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम

prime-minister-narendra-modi-and-bjp-district-president-bhishma-dwivedi-bithday-was-celebrated Syed Javed Ali मण्डला - देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और स्वच्छता के विभिन्न कार्यक्रम जिले भर में आयोजित कर मनाया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर में अनेक स्थानों साफ सफाई कर जरूरत मंदो की सहायता कर मनाया। मण्डला नगर भाजपा द्वारा राज्यसभा सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्तिथि में गरीब बच्चों को वस्त्र भेंट किये। नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी ने नगर के अनेक वार्ड में सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का जन संदेश दिया। बकोरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने गरमपानी कुंड में लगी झाड़ियो व कचरा की सफाई कर मार्ग को चलने योग्य बनाया। नैनपुर में चकोर नदी के घाट में जिलाध्यक्ष की उपस्तिथि में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर वृक्षा रोपण प्रभारी रितेश राय द्वारा नगर में पौधरोपण कराये गए। बबलिया मंडल में पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते की उपस्तिथि में अस्पताल में फल वितरण किया गया। prime-minister-narendra-modi-and-bjp-district-president-bhishma-dwivedi-bithday-was-celebrated सेवा सप्ताह में युवाओं ने किया रक्तदान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमें युवाओ ने बढ़ चढ़कर रक्त दान किया। रक्त दाता के रूप में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,महामंत्री ऋषभ सिन्हा ,आकाश सिंह ,रीतक ठाकुर ,हर्षित , विक्की ,अनिकेत , आकर्षित , आयुश ,अशोक एवं अन्य युवाओ ने रक्त दान किया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि सोनवानी ने बताया कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सप्ताह भर मंडला जिले के सभी मण्डलो में रक्त दान शिविर लगया जायेगा, जिसका उद्देश्य युवाओ को रक्त दान करने लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे, जिला महामंत्री नीरज मरकाम, पारस असरानी, जयदत्त झा, नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, विनय तिवारी, जगत मरावी, ललित लोधी, आशीष झारिया, सुधीर दुबे, नमन मिश्रा, नीलेश शुक्ल आदि युवा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।