प्राथमिकता से रोकें बांध से पानी का रिसाव - नारायण सिंह पट्टा

प्राथमिकता से रोकें बांध से पानी का रिसाव - नारायण सिंह पट्टा

प्राथमिकता से रोकें बांध से पानी का रिसाव - नारायण सिंह पट्टा

बिछिया बांध से हो रहे पानी के रिसाव को रोकने पहुंचा तकनीकी दल

Prevent leakage of water from the dam on priority - Narayan Singh Patta Syed Javed Ali मण्डला - भुआबिछिया मुख्यालय से लगा हुआ बिछिया बांध जो कि क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन है, इन दिनों पानी के रिसाव के कारण खाली होते जा रहा है। वर्षाकाल के बाद की फसलों के लिए इस बांध के पानी का उपयोग स्थानीय किसान करते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से मुख्य चैनल गेट के बंद नहीं हो पाने के कारण इसमे से लगातार जल रिसाव हो रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने जल संसाधन विभाग ईएनसी व जिले के कार्यपालन यंत्री से बीते दिनों बात कर इसके स्थायी समाधान को लेकर तत्काल कार्यवाही करने को कहा था। जिसके परिपेक्ष्य में जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध गेट तकनीकी को जानने वाले अधिकारियों को मण्डला भेजा गया। इस टीम में भोपाल, नरसिंहपुर के अधिकारी शामिल थे साथ जिले के जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे। शुक्रवार को बांध स्थल पहुंचकर तकनीकी दल ने अवलोकन किया और मुख्य चैनल गेट बंद करने की कोशिश की लेकिन प्रारंभिक प्रयास असफल रहने के बाद बोरी बंधान करके गेट को बंद करने का निर्णय लिया गया। विधायक श्री पट्टा ने कहा कि अभी फिलहाल बांध से हो रहे पानी रिसाव को रोकना प्राथमिकता में रखें बाद में जब किसानों को पानी देना होगा तब इस मुख्य गेट को खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान विधायक श्री पट्टा के साथ विभाग की तकनीकी टीम व जोश सिंह ठाकुर, प्रदीप गोस्वामी, झुन्ना ठाकुर, टेकराम राय, शोभित रावत सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।