मण्डला से विदा हुए लोकप्रिय एसडीओपी ए.व्ही. सिंह 

मण्डला से विदा हुए लोकप्रिय एसडीओपी ए.व्ही. सिंह 

मण्डला से विदा हुए लोकप्रिय एसडीओपी ए.व्ही. सिंह 

पुलिस अधीक्षक ने शाल - श्रीफल भेंट कर दी विदाई

[caption id="attachment_348001" align="alignnone" width="1280"]popular-sdop-av-singh-transfered-from-mandla-sp-gave-him-farewell स्थानांतरित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला ए.व्ही. सिंह को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर विदाई देते पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला...[/caption] Syed Javed Ali पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा विगत दिनों उप पुलिस अधीक्षक स्तर के राजपत्रित अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इस सूची में मण्डला जिले में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला के रुप में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक ए.व्ही. सिंह को भी जिला मण्डला से जिला कुक्षी के लिये स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मण्डला ए.व्ही. सिंह का स्थानांतरण हो जाने पर दिनांक 13.08.2020 को उन्हें उनकी नवीन पदस्थापना जिला कुक्षी के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा ए.व्ही. सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सादे परंतु गरिमामय सांकेतिक कार्यक्रम में शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। इस विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मण्डला के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह तथा रक्षित निरीक्षक मण्डला कमलेश परस्ते भी उपस्थित रहें। पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा ए.व्ही. सिंह द्वारा जिला मण्डला में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हे उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी गई। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला के पद पर अभी किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा एसडीओपी मण्डला का पद वर्तमान में रिक्त होने के कारण एसडीओपी मण्डला के पद पर कार्य करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आकांक्षा उपाध्याय को आदेशित किया गया है जो पुलिस अधीक्षक मण्डला के अग्रिम आदेश तक एसडीओपी मण्डला का कार्यभार देखेंगी।