मण्डला कोराना संक्रमण एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस नें शहर में किया फ्लैग मार्च

मण्डला कोराना संक्रमण एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस नें शहर में किया फ्लैग मार्च

मण्डला कोराना संक्रमण एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस नें शहर में किया फ्लैग मार्च

थाना कोतवाली और थाना यातायात पुलिस नें सयुक्त रुप से बाजारों में भ्रमण कर दी समझाईश

Police conducted flag march in the city regrding Korana infection and upcoming festivals Syed Javed Ali मंडला - आगामी दुर्गा उत्सव एवं विजयादशमी के त्यौहार के मद्देनजर तैयारियों तथा शासन द्वारा त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के लिये मण्डला पुलिस द्वारा सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ साथ थाना और चौकी प्रभारियों को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र में लगातार भ्रमण एवं पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैंकिंग तथा आमजनता को कोरोना से बचाव के संबंध में समझाईश देते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करवाने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 23.09.2020 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नीलेश दोहरे तथा थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में दोनो थानों के स्टाफ के द्वारा शहर के रेडक्रॉस तहसील चौराहे, बड़चौक, उदय चौक, सराफा, बुधवारी, ईलाही चौक, पङाव, चिलमन चौक, बस स्टैंड तथा लालीपुर क्षेत्र में शाम के समय फ्लैग मार्च किया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बाजारों में घुमने वाले संदिग्ध लोगों की चैकिंग की गयी एवं शहर मे बेवजह घुम रहे आवारा किस्म के व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ की गयी साथ ही आमजनता को बाजारों में फेसमास्क लगाने तथा अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाजारों में निकलने के संबंध में समझाईस दी गयी। थाना यातायात पुलिस द्वारा भी त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिये पार्किंग व्यवस्था के संबंध में दुकानदारो से चर्चा करते हुए उन्हे आवश्यक समझाईस दी गई। मण्डला पुलिस द्वारा सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ साथ दुकान के सामने दो-दो गज की दूरी पर गोले बनवाये जाने, आने-जाने वाले ग्राहको के लिये हेंङ सैनेटाईजर रखने तथा ग्राहको की सूची तैयार करने हेतु रजिस्टर रखने की हिदायत भी दी गई। देहात क्षेत्र में टाटरी चौकी प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे द्बारा अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में स्थित दुकानो मे कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध मे आवश्यक समझाईस दी गई। मण्डला पुलिस द्वारा इस अवसर पर आमजनता से आने वाले नवरात्री एवं दशहरा पर्व के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये सभी जरुरी मानकों तथा शासन द्वारा समय समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई है।