फिरौती नही देने पर पेट्रोल पंप संचालक के भाई के साथ मारपीट

फिरौती नही देने पर पेट्रोल पंप संचालक के भाई के साथ मारपीट
amjad khan शाजापुर। अज्ञात लडक़ी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप संचालक के भाई से फिरौती की मांग किए जाने और रुपया नही देने पर उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद लालघाटी पुलिस जांच में जुट गई है। पेट्रोल पंप संचालक श्याम गिरी ने बताया कि उनके भाई संजय गिरी को शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक लडक़ी भ्रमित कर अपने साथ भैरव डूंगरी के करीब ले गई। यहां पहले से मौजूद लडक़ी के साथियों ने संजय की आंखों पर पट्टी बांधी और उसे अपहृत कर अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपियों ने छोडऩे के ऐवज में 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी, लेकिन संजय ने रुपया नही देने की बात कही जिस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। श्याम गिरी ने बताया कि आरोपी संजय को घायल अवस्था में भैरव डूंगरी के समीप ही छोड़ गए जिसके बाद उसे शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में लालघाटी पुलिस से शिकायत की गई है। वहीं लालघाटी पुलिस के अनुसार मामले में मारपीट किए जाने की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।