राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
rafi ahmad ansari
बालाघाट। कांग्रेस नेता द्वारा छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने का मामला अब प्रदेश स्तर पर गर्मा गया है। जहां इस घटनाक्रम से खफा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने हडताल प्रांरभ कर दी है। जहां 450 से भी ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के साथ तहसीलदार पटवारी और आरआई इस प्रदेश व्यापी हडताल का हिस्से बन रहे है। जहां वे कोविड-19 की सेवाओं को छोड़कर बाकी सरकारी काम नहीं करेगें।

जहां उक्त हडताल के चलते प्रदेश भर में सरकारी सेवाएं ठप हो गई है। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की मांग है कि अब सरकार अफसरों को 3-1 की गार्ड सुविधा मुहैया कराए और मजिस्ट्रेट पावर वाले अफसरों को बत्ती की सुविधा दी जाए।
इनका कहना है
इस मामले में हमारा समर्थन अवश्य है लेकिन अभी संघ का निर्णय नही आया है जिस कारण हम हडताल पर नही है।
रामबाबू देवांगन, तहसीलदार बालाघाट