बाढ की चपेट में कई गोदाम, शासन को लगा लाखो का चूना

बाढ की चपेट में कई गोदाम, शासन को लगा लाखो का चूना
rafi ahmad ansari बालाघाट। वैनगंगा नदी में आई बाढ से गोंगलई स्थित म.प्र राज्य वेयर हाऊस कार्पोरेशन की गोदाम में बाढ का पानी प्रवेश कर जाने से भंडारित किये गये लगभग 2 हजार टन गेंहू और चना की नुकसानी की जानकारी प्राप्त हुई है। इसी के समीप स्थित दूसरे गोदाम में चांवल भरा हुआ है। यदि इसी तरह जलस्तर स्थिर रहा तो पूरी तरह अनाज खराब हो सकता है। इसी प्रकार गर्रा के समीप जागपुर घाट पर स्थित एक राईसमिल में बाढ का पानी भर गया जिससे मिलिंग हेतू एकत्रित किये गये लगभग 10 लाख मूल्य का धान खराब होने की जानकारी मिली है। उसी के समीप वरदान पाईप कारखाने में पानी भरने से हाल ही में भंडारित किये गये पाईप का लगभग नौ टन कच्चा मटेरियल खराब हो गया है जबकि पाईप बनाने वाली मशीन और विद्युत मोटर में पानी भरने से लाखो की क्षति की जानकारी मिली है। इसी प्रकार कनकी स्थित रेतघाट भी बाढ की चपेट में आ गया और वहां पर खनन करके डंप की गई रेत बाढ में डूब गईहै। वही समीप में 36वी वाहिनी रक्षित बल के नवनिर्मित मुख्यालय के समीप भी बाढ का पानी पहुचं गया है।