कलेक्टर, एसपी ने लिया नैनपुर में व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर, एसपी ने लिया नैनपुर में व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर, एसपी ने लिया नैनपुर में व्यवस्थाओं का जायजा

सब्जी मंडी स्थानांतरित करने के निर्देश

mandla-collector-sp-took-stock-of-arrangements-in-nainpur Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने नैनपुर नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए लोगों से लॉकडाऊन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नैनपुर थाना परिसर में स्थानीय लोगों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने जन सामान्य से घर में ही रहते हुए लॉकडाऊन का पालन करने का आव्हान किया। उन्होंने किराना, दवा, फल एवं सब्जी की आपूर्ति के संबंध में लोगों से जानकारी ली। कलेक्टर ने सब्जीमंडी को जीआरसी मैदान अथवा स्कूल मैदान में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये जिससे 2 व्यक्तियों के बीच में पर्याप्त दूरी रखी जा सके। उन्हांेने निर्देशित किया कि लॉकडाऊन के दौरान संचालित हो रही दुकानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिए। यात्रियों के लिए भोजन एवं गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश - नैनपुर सिवनी सीमा पर बने स्वास्थ्य चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानों से आने वाले श्रमिकों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से संदिग्ध या सामान्य अस्वस्थ व्यक्तियों को विकासखंड स्तरीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराऐं। उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए भोजन तथा गंतव्य तक पहुंचाने वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनपुर में सामान्य मरीजों के उपचार के लिए पृथक से व्यवस्था बनाई जाये। 2 मरीजों के बीच में सुरक्षित दूरी सुनिश्चित की जाये। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चन्द्रौल, एसडीएम शिवाली सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।