भोपाल ने परसवाड़ा को दी 75 रनों से शिकस्त

भोपाल ने परसवाड़ा को दी 75 रनों से शिकस्त

भोपाल ने परसवाड़ा को दी 75 रनों से शिकस्त

शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल रेड रॉक भोपाल का नैनपुर इलेवन से होगा सामना

Bhopal defeated Paraswara by 75 runs Syed Javed Ali मंडला - गुरुवार को लकी कप अंतर जिला लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में रेड रॉक भोपाल और परसवाड़ा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रेड रॉक भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 174 रन बनाये। रेड रॉक भोपाल की ओर से राजीव ने 66, रजत ने 40, हेमंत ने 23 और नफीस ने 18 रन बनाये। परसवाड़ा की ओर से गेंदबाजी में सूरज ने 2 व गोलू और शानू ने 1 -1 सफलता अर्जित की। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी परसवाड़ा 99 रन पर ही आलआउट हो गई और इस मुकाबले को रेड रॉक भोपाल ने 75 रनो से जीत लिया। परसवाड़ा की ओर से बल्लेबाजी में रिजवान ने 22 और वासिद ने 17 रनो की पारी खेली। रेड रॉक भोपाल की ओर से गेंदबाजी में राहुल, विकास, राजीव संजर ने 2 - 2 व नफीस और प्रकाश ने 1 -1 विकेट हासिल किया। इस मुकाबले के मैंन ऑफ़ द मैच रेड रॉक भोपाल के राजीव रहे और स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द डे परसवाड़ा के रिजवान रहे। इस मुकाबले के निर्णायक अक्षय चंद्रौल और बसंत ठाकुर थे। प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को रेड रॉक भोपाल और नैनपुर इलेवन के बीच सुबह 11:30 बजे से खेला जायेगा।