सिकरौदा में शराब की फैक्ट्री पकड़ी, चार आरोपी सहित नौ लाख की शराब जप्त

सिकरौदा में शराब की फैक्ट्री पकड़ी, चार आरोपी सहित नौ लाख की शराब जप्त
awdhesh dandotia मुरैना/जौरा। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिकरोदा के हार मे अवैध रूप से चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर शराब बनाने व परिवहन मे प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल व खाली बारादाना शराब सहित कुल नौ लाख का मशरूका बरामद किया गया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुजीत सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सिकरौदा के हार में पिंटू भदोरिया नामक व्यक्ति के खेत पर ट्यूबवेल के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जाकर आस-पास के गांव में छपाई जा रही है जिसे लेकर पुलिस द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री को पकडऩे के लिए उप निरी.भावना यादव उप निरी. कपिल पाराशर व प्र.आर.रणवीर सिंह की तीन अलग-अलग टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना किया गया इस दौरान उप निरीक्षक भाना यादव को मौके पर पहुंचने से पूर्व आरोपी विनोद पुत्र केशव कुशवाह सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर एक लाख कीमत की 8 पेटी देसी मसाला शराब ले जाते हुए पकड़ा गया वही उप.निरी.कपिल पाराशर ने आरोपी राम लखन पुत्र रमेश कुशवाह को मोटरसाइकिल पैशन प्रो एमपी 06 एम.क्यू 3315 प्रताप पेटी देसी शराब कीमत 42 हजार और प्र.आर. रणवीर सिंह ने आरोपी विक्रम पुत्र रघुवर कुशवाह को 70 हजार कीमत की 8 पेटी देसी शराब का प्लैटिना मोटरसाइकिल से परिवहन के लिए ले जाते हुए पकड़ा गया सभी नि.राजाराम का पुरा जौरा इसके अलावा स्वयम थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह कुशवाह मय बल के सिकरौदा स्थित पिंटू भदोरिया के खेत में ट्यूबवेल के पास दबिश दी गई तो वहां एक व्यक्ति ट्रैक्टर में शराब की पेटियां रखते हुए दिखाई दिया लेकिन पुलिस को देखकर वह ट्रैक्टर को लेकर भागने में कामयाब हो गया वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति जिसने पुलिस को अपना नाम दीपू पुत्र मुकेश उर्फ लाला सेंगर निवासी सिकरौदा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए वहां मौजूद शराब बनाने के उपकरण 21 पेटी देसी शराब भरी हुई एक मशीन सहित खाली क्वार्टर ढक्कन कार्टून आदि बारदाना गिफ्ट किया गया है पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब की कुल मात्रा 600 लीटर कीमत 7 लाख एवं तीन मोटरसाइकिल व बारदाने की कीमत 2 लाख पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब व सामान कुल कीमत नौ लाख बताई गई है एसडीओपी के मुताबिक एसपी के निर्देशन में उप चुनाव से पूर्व अवैध शराब कारोबार से जुड़ी यह बड़ी कार्यवाही होना बताई गई है। पहले भी हुई है कई कार्यवाही जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया के निर्देशन में शराब पकडऩे की इस कार्रवाई से पहले भी अवैध शराब एवं माफियाओं को दबोच ने में पहले भी शानदार सफलताएं पुलिस को मिली है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराबी अवैध शराब बेचने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसडीओपी भदोरिया के निर्देशन में लगातार कार्यवाही से लाखों की अवैध शराब एवं जुआरियों की धरपकड़ भी की गई। बागचीनी थाना अंतर्गत चेहरा एवं अन्य स्थानों पर जुए के अड्डे भी ध्वस्त किए गए हैं।