चंबल कमिश्नर मिश्रा ने संभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश
awdhesh dandotia
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप विद्युत कंपनियों ने चंबल संभाग में पिछले 2 माह के 963 करोड़ 34 लाख रूपये के विद्युत देयक स्थगित कर दिये है। इनमें मुरैना जिले के 309 करोड़ रूपये के विद्युत देयक, भिण्ड जिले के 493 करोड़ और श्योपुर जिले के 161 करोड़ 34 लाख रूपये के विद्युत देयक है।

यह जानकारी चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. मिश्रा द्वारा ली गई संभागीय समीक्षा बैठक में विद्युत कंपनियों के जिला प्रबंधकों ने दी। बैठक में अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, उप संचालक श्री अशोक निम सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब विद्युत ट्रान्सफार्मरों को 3 दिवस के अंदर और शहरी क्षेत्र के ट्रान्सफार्मर एक दिन के अंदर बदले जा रहे है। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रान्सफार्मरों को कम समय के अंदर बदला जाये। कमिश्नर ने कहा कि फीडर सेपरेशन का कार्य पूर्ण किया गया है। अब किसी भी स्थिति में लंबे समय तक विद्युत लाइन और ट्रान्सफार्मर खराब नहीं रहना चाहिये। निर्माणाधीन सब स्टेशनों का निर्माण भी समय पर हो जाये। उन्होंने कहा कि उप चुनाव का समय है, बिजली की पूर्ति निर्वाध रूप से चालू रहे। कमिश्नर ने कहा कि अन्य विभागों को जो भी लक्ष्य दिये है वे पूरा करलें। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों को रोजगार मूलक योजनाओं में दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति अक्टूबर 20 के अन्त तक कर लें। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के पास बजट की कहीं कोई कमी नहीं है। सभी निर्माण एंव सड़कों को कार्य समय-सीमा के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये।