बेमेतरा, बेमेतरा को अगले दो वर्षों में फौजी जिला के रूप में पहचाना जाएगा ऐसा दृण संकल्प बेमेतरा के फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान और पवन वर्मा ने लिया गया है। फौजी चौहान और पवन वर्मा हर सुबह युवाओं को लक्ष्य ग्रुप बनाकर नि:शुल्क ट्रेनिंग और फौज में भर्ती के टिप्स दे रहे है।
उनका मानना है कि भारतीय सेना में सेवा देना एक जुनून है और हर किसी का सपना पूरा नही हो पाता लेकिन कठिन परिश्रम और फोकस्ड माइंड से सफलता प्राप्त किया जा सकता है। बेमेतरा के युवा भारतीय सेना में अधिक से अधिक भर्ती होकर जब देश की सेवा करेंगे तो इससे बेमेतरा जिला का नाम देश में लोग फौजी जिला के रूप में जानेंगे। निकट भविष्य में लक्ष्य ग्रुप द्वारा महिला सुरक्षा हेतु महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी शुरू की जाएगी। वर्तमान में बेमेतरा के कोबिया ग्राउंड में सेना भर्ती का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लक्ष्य समूह में योगदानकर्ता सदस्य फौजी सूर्या सिंह चौहान, फौजी हरीश अवस्थी, उमराव वर्मा, गौरी वर्मा, पवन तिवारी, पीला राम साहू (छ ग पु), टेकेश्वर साहू (सी आर पी एफ) आदि हैं।