...और जब पब्लिक डिमांड पर उतारना पडा सचिन पायलट को मास्क

...और जब पब्लिक डिमांड पर उतारना पडा सचिन पायलट को मास्क

युवा बोले मास्क उतारो: पायलट बोले मुंह देखने आए हो या पंकज को वोट देने

awdhesh dandotia मुरैना/जौरा विधानसभा क्षेत्र के कैलारस में आयोजित सभा में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मास्क लगाकर मंच पर भाषण देने पहुंचे। वह जनता को संबोधित कर रहे थे कि तभी युवाओं की आवाज गुंजने लगी कि आप मास्क उतारो, हमें चेहरा देखना है। इस पर पायलट ने कहा कि आप मेरा मुंह देखने आए हो या पंकज को वोट डालने के लिए आए हो। पब्लिक डिमांड पर पायलट ने चेहरे से मास्क हटा दिया। दरअसल जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कैलारस में सभा का आयोजन किया गया था। इसमें राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और आचार्य प्रमोद कृष्ण विशेष रूप से उपस्थित थे। पायलट जब मंच पर पहुंचे तो चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। लोगों ने शुरूआत में भी मांग रखी कि मास्क हटाएं, लेकिन अनसुना कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी और आचार्य प्रमोद कृष्ण के भाषण के बाद जब पायलट ने भाषण देना शुरू किया तो युवाओं ने फिर से मास्क हटाने का शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर पायलट ने हंसते हुए कहा कि आप सभी लोग पहले जोर से मेरे साथ नारा लगाओ, फिर मास्क उतारता हूं। नारा लगाने के बाद जब पायलट मास्क हटाना भूल गए तो फिर से शोर शुरू हो गया। इस पर पायलट ने मास्क हटाते हुए कहा कि मैंने कुछ दिनों से शेविंग नहीं बनाई थी, इसलिए सोचा की मास्क से काम चल जाएगा। वैसे ये तो आपने छोटी चीज मांगी है, आप कोई बड़ी चीज मांगकर देखना दिल खोलकर देने को तैयार हूं।