अग्रवंश ने धूमधाम से मनाई महाराजा अगसेन जयंती, महाआरती में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

अग्रवंश ने धूमधाम से मनाई महाराजा अगसेन जयंती, महाआरती में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

अग्रवाल महासभा संरक्षक रमेश गर्ग ने किया मातालक्ष्मी व अग्रसेन महाराज की आरती

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर हुए महाआरती में शामिल

awdhesh dandotia मुरैना। महाराजा अग्रसेन जयंती शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। अग्र बंधुओं ने सुबह के समय माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमाओं का अभिषेक किया इसके बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर चला। शाम के समय महा आरती का आयोजन किया गया। भगवान का अभिषेक अग्रवाल महासभा के संरक्षक रमेश गर्ग ने किया। जबकि महाआरती में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। जीवाजीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क को दुल्हन की तरह सजाया गया था। फूलों व आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित इस पार्क में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई। सुबह भगवान का अभिषेक करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद दिन भर अग्रबंधुओं की कतार कार्यक्रम स्थल पर लगी रही। सभी लोग बारी-बारी से पहुंचकर माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व आरती करते रहे। शाम के समय महा आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर हजारों अग्रबंधु मौजूद रहे। लेकिन पूरा आयोजन सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह केसरिया रंग में रंगा नजर आया। सभी अग्रबंधु सिर पर केसरिया टोपी व केसरिया दुपट्टा गले में डाले हुए थे। कार्यक्रम मेें सभी अतिथियों को भी केसरिया टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के संरक्षक रमेश गर्ग ने कहा कि समाज का जो वर्ग पिछड़ रहा है उनकी मदद के लिए सभी अग्रबंधुओं को प्रयास करना चाहिए ताकि हम पूरी तरह सशक्त बने रहें। कार्यक्रम में राकेश गर्ग, अनिल गोयल अल्ली, गिर्राज किशोर सिंघल, मोहन बंसल, विपिन गोयल, राधेलाल अग्रवाल, गोपाल गर्ग, सुरेशचंद जिंदल, शशि अग्रवाल, अमर गोयल, दीपाशिखा मित्तल, हरीबाबू मंगल, दीनेश सिंघल दीना, सुधीर गोयल, रवि गर्ग, राकेश अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, अंकित बंसल, जितेन्द्र गोयल छोटू, राहुल मित्तल गोल्डी सहित अन्य समाजबंधु मौजूद रहे। विजयी प्रतियोगियों को मिला सम्मान : महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पिछले दिनों ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। इन प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतियोगियों को दोपहर के समय पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में योशिता मित्तल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि जागृति गुप्ता द्वितीय, कु.पूर्वी अग्रवाल तृतीय व सांत्वना पुरस्कार नेहल गोयल को मिला। इसी तरह विज्ञापन प्रतियोगिता में मांसवी गर्ग प्रथम, उन्नती अग्रवाल द्वितीय व भूमिा मंगल तृतीय स्थान पर रहीं सांत्वना पुरस्कार मान्या व राधिका को मिला। करवाचौथ प्रतियोगिता में श्वेता गुप्ता प्रथम, अनीता गर्ग द्वितीय व रचना तृतीय स्थान पर रहीं। डॉंस प्रतियोगिता में नित्या गर्ग प्रथम, भूमि बंसल द्वितीय व अनुष्का गर्ग तृतीय स्थान पर रहीं। मास्क लगाए रखने का दिया संदेश : कोरोना आपदा के कारण इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर चल समारोह नहीं निकाला गया था। पूजा अर्चना का आयेाजन किया गया उसमें भी लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश अग्रबंधुओं ने दिया। माइक पर बार-बार अनाउंस किया गया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क ही वैक्सीन है इसलिए मास्क लगाए रखें। कार्यक्रम स्थल पर अग्रबंधुओं ने कार्यक्रम में आ रहे सभी लोगों को मास्क वितरित किए और हाथों को सेनेटाइज भी कराया। प्रत्याशियों ने टेका मत्था : अग्रबंधुओं का समर्थन पाने के लिए उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने जीवाजीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क पहुंचकर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और महासभा संरक्षक रमेश गर्ग से मुलाकात की। भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना, बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया, सपा प्रत्याशी हुकुमचंद बंसल व निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा सहित अन्य सभी प्रत्याशियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर रमेश गर्ग से बात की और अपने पक्ष में माहौल बनाने की अपील की। समाज में बनी रहेगी एकजुटता: गोयल मुरैना/जौरा। भगवान श्री राम के वंशज महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को लेकर अग्रवाल महासभा द्वारा शनिवार को अग्रसेन मंदिर परिसर को भव्य फ़ूलो से सजाया जाकर महाराजा अग्रसेन एवं माता लक्ष्मी जी की महाआरती की गई इससे पूर्व सुबह के समय अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा नगर मे प्रभात फेरी निकाली गई देर रात तक मंदिर में सैकड़ों समाज बंधुओ महाराजा अग्रसेन व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रवाल महासभा द्वारा बनिया पाड़ा स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर परिसर को आकर्षक व रंग बिरंगे फूलों से भव्य सजावट कराकर सजाया गया इस दौरान भोपाल से पधारे अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल द्वारा महाराजा अग्रसेन की महाआरती कर समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए एकजुट रहने की बात कहते हुए समाज द्वारा बनवाए गए अग्रसेन महाराज के भव्य मंदिर की सराहना की गई शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर सुबह के समय अग्रबंधुओं द्वारा अग्रसेन मंदिर पर एकत्रित होकर नगर भर में प्रभात फेरी भी निकाली गई दोपहर 2 बजे महाआरती के बाद देर रात्रि तक मंदिर मे सैकड़ों समाज बंधुओं ने पहुंचकर महाराजा अग्रसेन एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ नवरात्रो के पर्व को लेकर देवी मां दुर्गा की आराधना भी की गई। इस बार कोरोना व विधानसभा उपचुनाव के चलते अग्रसेन जयंती पर पूर्व की भांति अग्रसेन सप्ताह के अंतर्गत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित नही की जा सकी वही नगर मे चल समारोह भी महासभा द्वारा नही निकाला गया समाज के निर्णय अनुसार ही अग्रसेन मन्दिर मे कोरोना के नियमों को ध्यान में रख अग्रसेन जयंती मनाई जाकर महासभा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान सैकड़ों समाज बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई।