पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा, पशुपाल एवं डेयरी विभाग मंत्री ने शिविर का किया निरीक्षण

जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत गुरूवार को पाली जिले के साकरदा में शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पशुपाल एवं डेयरी विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने शिविर का निरीक्षण किया और उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस अभियान के तहत आमजन का कार्य शीघ्रता व सरलता से हो सके।
उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। शिविर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।