कर्नाटक में कांग्रेस प्रत्याशी के पास है 90 लाख की एक्टिवा, शपथ पत्र में बताई कीमत 

कर्नाटक में कांग्रेस प्रत्याशी के पास है 90 लाख की एक्टिवा, शपथ पत्र में बताई कीमत 

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। दूसरे उम्मीदवारों की तरह कांग्रेस के कदलुरु उदय ने भी अपना पर्चा दाखिल करा दिया, लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई। अब उन्हें इस बात का खौफ है कि चुनाव आयोग नामांकन खारिज न कर दे।
कदलुरु उदय ने नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दिया उसमें अपनी एक्टिवा स्कूटर की कीमत 90 लाख रुपए से भी अधिक बता दी। 125 CC की एक्टिवा की इतनी कीमत देख लोगों का सिर चकरा रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि 80-90 हजार रुपए में नई एक्टिवा मिलती है। कदलुरु की एक्टिवा में ऐसा क्या खास है कि उन्होंने इसकी कीमत 90,03,730 रुपए बताई है। दूसरी ओर कदलुरु को डर है कि जांच के दौरान उनका नामांकन पत्र खारिज हो सकता है। कदलुरु ने मांड्या जिले के मद्दुरु विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कराया है।

अंतिम दिन तक 224 सीटों के लिए 3632 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 3632 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया है। 20 अप्रैल नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख थी। भाजपा के 224, कांग्रेस के 223 और JDS के 211 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

75 नए चेहरों को भाजपा ने उतारा
भाजपा ने चुनावी मैदान में 75 नए चेहरों को उतारा है। पार्टी के 224 प्रत्याशियों में से 134 डिग्री होल्डर्स हैं। 37 के पास मास्टर की डिग्री है। वहीं, 26 ने PUC पास किया हुआ है। बीजेपी ने 12 महिलाओं को टिकट दिया है। पार्टी ने 224 प्रत्याशियों में से 147 कारोबारी हैं। बीजेपी के 68 उम्मीदवार लिंगायत हैं।

53 नए चेहरों को कांग्रेस ने दिया टिकट
कांग्रेस ने बीजेपी की तुलना में नए चेहरों पर कम यकीन किया है। पार्टी के 223 में से 53 उम्मीदवार नए हैं। तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। कांग्रेस ने 11 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने 51 लिंगायतों, 53 वोक्कालिगाओं, 14 मुस्लिमों और SC/ST वर्ग के 36 लोगों को टिकट दिया है। प्रत्याशी 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को रिजल्ट आएंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट