75 फीसदी नए पुष्ट मामलों में महाराष्ट्र प्रथम व 10वें स्थान पर छत्तीसगढ़

रायपुर। देश में लगातार छठे दिन भी ठीक होने वाले रोगियों की तुलना में नए पुष्ट मामलों की संख्या कम रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86,508 नए मामले सामने आए हैं। नए पुष्ट मामलों का 75 फीसदी योगदान 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का है। महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जिसका इस सूची में 210029 का योगदान है। महाराष्ट्र के बाद अकेले आंध्रप्रदेश 7228, कर्नाटक 6997, केरला 5376, तमिलनाडू 5325, उत्तरप्रदेश 5143, ओडिशा 4237, दिल्ली 3714, वेस्ट बंगाल 3189 तथा छत्तीसगढ़ में 2434 से अधिक मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,129 मौतें दर्ज की गई हैं। भारत ने पूरे देश में अपने परीक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे में काफी वृद्धि की है। अभी तक, 1082 सरकारी और 728 निजी प्रयोगशालाओं सहित देश में 1810 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,56,569 परीक्षण किए गए। परीक्षणों की कुल संख्या आज 6.74 करोड़ को पार कर गई है।