40 के बजाए 30 ही होंगे स्टार प्रचारक
भोपाल
प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कोई भी राजनीतिक दल अब तीस से अधिक स्टार प्रचारकों को प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करने के लिए नहीं भेज सकेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है और इसी आधार पर राजनीतिक दलों से स्टार प्रचारकों की सूची भेजने के लिए कहा है। पहले चालीस नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर सूची में शामिल करने की पात्रता थी।
आयोग द्वारा दिए गए निर्देश में बिहार और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाले आम चुनाव और उपचुनाव को लेकर कहा है कि कोविड 19 के कारण लोगों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए आयोग लगातार कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में तय किया गया है कि अब चालीस स्टार प्रचारक के बजाय राजनीतिक दल चुनाव में 30 स्टार प्रचारक ही भेज सकेंगे। इसलिए अब जो भी राजनीतिक दल स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को भेजेंगे उनमें 30 नेताओं को ही अनुमति दी जाएगी। अगर किसी राजनीतिक दल ने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची पहले ही भेज दी है तो वह 30 स्टार प्रचारकों की संशोधित सूची दोबारा भेजेगा।