सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भोपाल

उद्यानिकी  एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह  ने आज बड़ेरा गांव के बालक प्रदीप और महेंद्र की सड़क दुर्घटना में निधन होने  पर गांव पहुंचकर मृतकों के  परिजनों से शोक-संवेदना व्यक्त की। राज्य मंत्री कुशवाह ने स्वेच्छा अनुदान से 20 हजार की आर्थिक सहायता की  तुरन्त स्वीकृति दी। उन्होंने दुर्घटना में मृत महेन्द्र के पिता  भगवान दास से कहा कि संबल योजना में प्रकरण को तुरन्त स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। योजना के तहत परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।