राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला 

नई दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी पर हमला करते हुए एक कथित चीनी गांव के बारे में एक रिपोर्ट का साझा करते हुए उन्होंने लिखा- "वह अपना वादा याद रखें....मैं देश नहीं झुकने दूंगा।" पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले साल के मध्य से जारी तनाव के बीच अब चीन ने एक नई चाल चली है। अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना द्वारा एक आधुनिक गांव के निर्माण की खबरों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अपना वादा याद रखें...उन्होंने कहा था मैं देश नहीं झुकने दूंगा।" राज्य में एलएसी से करीब साढ़े चार किलोमीटर अंदर भारत के इलाके में 101 घरों का निर्माण कर चीन ने पूरा एक गांव बसा लिया है।

इसी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर कहा,"मोदी जी, वो "56 इंच" का सीना कहाँ है?" अपने सूट-बूट वाले दोस्तों के लिए मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में जुटी है: राहुल गांधी मालूम हो कि चीन द्वारा बनाया गया यह गांव अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबानसिरी जिले में स्थित है और इसका नाम त्सारी चू बताया जा रहा है। गांव को आधुनिक तरीके से बसाया गया है और गांव में घरों के ऊपर चीनी झंडे भी लगे हैं। गौरतलब है कि यह क्षेत्र चीन और भारत के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस गांव को चीनी राष्ट्रपति के आदेश पर बनाया गया है। भारत के रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस इलाके पर चीनी सेना का 1959 से ही कब्जा है और चीनी सेना ने कुछ साल पहले यहां पर अपनी एक सैन्य चौकी भी स्थापित की थी।