माइनिंग कैम्प लूट कांड में कैशियर से मिला 50 लाख के सोने का बिस्किट

कोरबा
सैनिक माइनिंग कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी लूटकांड में गिरफ्तार कैशियर कैशियर जवाहर लाल प्रसाद से दीपका पुलिस ने 10 लाख 60 हजार रुपये कल बरामद करने के बाद उसके घर की अच्छी से तलाशी लेने पर 50 लाख रुपए के मूल्य का एक सोने का बिस्किट बरामद करते हुए जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है और सुरक्षा गार्ड की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात लोगों पर भी जुर्म दर्ज किया।
3 अक्टूबर की मध्य रात्रि दो सुरक्षा गार्डों पर हमला कर 31 लाख रुपए लूट मामले में दीपका पुलिस ने कैशियर को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से 10 लाख 60 हजार रुपये बरामद किया। इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई और कड़ाई से पूछताछ करने के बाद फिर से घर की तलाश ली गई, इस दौरान उसके घर बी-24 गरुण नगर दीपका से 50 लाख रुपये कीमत का एक बिस्किट बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत करने के आरोप में धारा 406 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। वही सुरक्षा गार्ड देवी प्रसाद साहू की रिपोर्ट पर धारा 394, 458, 34 भादवि के तहत 3 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जुर्म दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।