बिहार विधानसभा इलेक्शन: कब हो सकती है पहले चरण की वोटिंग, चुनाव आयोग आज कर सकता है तारीखों का ऐलान

पटना
चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज (शुक्रवार) दोपहर को कर सकता है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह शुक्रवार यानी आज दोपहर साढ़े 12 बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का मकसद क्या है, लेकिन इसमें बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने की संभावना है। बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा।
सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर ही में बिहार में पहले चरण का मतदान हो सकता है। दरअसल इससे पहले ही चुनाव आयोग ये साफ कर चुका है कि 29 नवंबर तक बिहार विधानसभा चुनाव और सारे उपचुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। इसी के फौरन बाद चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने बिहार का दौरा भी किया था। इस दौरे में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्रभूषण कुमार की टीम ने पटना में बैठक और भागलपुर का दौरा भी किया था। इसी के बाद ये तय माना जाने लगा था कि बिहार चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है।