देश में 59 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक, अब 9 लाख से कम एक्टिव केस

नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में अब 9 लाख से कम कोरोना (Covid-19) मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 69,06,151 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 1,06,490 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 59,06,069 मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं.
मिजोरम में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार के पार, कोई मौत नहीं
मिजोरम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,157 हो गई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि राज्य में इस महामारी से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है.