कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन: भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों पर एफआईआर

ग्वालियर
कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों समेत पांच लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है। शहर के पांच अलग अलग थानों मे मामले दर्ज हुए है। कलेक्टर व एसपी इसकी रिपोर्ट कल कोर्ट में पेश करेंगे।
राजनीतिक सभाओ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कलेक्टर के आदेश के बाद आखिरकार शहर के पांच थानों में एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल एडवोकेट आशीष प्रताप सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने न्याय मित्रों की टीम बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पांच स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर व एसपी ग्वालियर को एफआईआर करने के निर्देश दिये थे। इस आधार पर कल देर रात शहर के पांच थानों में कोविड प्रोटकॉल उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद झांसी रोड़ थाने में मुन्नालाल गोयल, जयंत शर्मा, गोला का मंदिर थाने में सतीश सिकरवार, बहोड़ापुर थाने में सुनील शर्मा, पड़ाव थाने में मुन्नालाल गोयल व विवेक सक्सेना व हजीरा थाने में प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ धारा 188, 269 व 51 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।