मतदाताओं को स्‍वीप गतिविधियों से किया जा रहा प्रेरित

मतदाताओं को स्‍वीप गतिविधियों से किया जा रहा प्रेरित
भोपाल, विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्‍न स्‍वीप (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्‍य से जागरूकता रथों, लघु फिल्‍मों, दीवार लेखन, होर्डिंग्‍स, पोस्‍टर, बैनर आदि के द्वारा प्रचार कराया जा रहा है। आटो-‍रिक्‍शा के पीछे फ्लैक्‍स लगाकर भी मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचकर किस प्रकार मतदान करना है। इस पर विशेष जोर दिया जा रहा। उप चुनाव वाले क्षेत्रों में स्‍वीप गतिविधियों अंतर्गत विभिन्‍न प्रति‍योगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा नुक्‍कड़ नाटक, लोकगीत, रंगोली, मेंहदी प्रति‍योगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कलापथक दलों द्वारा मतदान का महत्‍व समझाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न संस्‍थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुरैना जिले के अम्‍बाह विधानसभा क्षेत्र में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्‍यम से मतदाताओं को स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में मतदाता जागरूकता पोस्‍टर, मतदाता जागरूकता नारा लेखन आदि कार्यक्रम शामिल हैं। देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता के लिये स्वास्थ्य संस्थाओं में रंगोली, बैनर, वाहन रैली, शपथ आदि के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। आशा, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिये जन शिक्षा केंद्र नेवरी में मतदान की शपथ दिलाई गई।