मजबूरी का फायदा: दाम का मत पूछो ले लो वरना दस दिन नहीं मिलने वाला

मजबूरी का फायदा: दाम का मत पूछो ले लो वरना दस दिन नहीं मिलने वाला
रायपुर। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने रायपुर जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन का आदेश लागू हो जाएगा। इससे पहले आज बाजारों में लोगों की बड़ी लापरवाही नजर आई। राजधानी के सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में कोरोना का खौफ नजर नहीं आया। कई सब्जी विक्रेता तो बाजार छोड़कर शहर के कई हिस्सों में बैठ गए हैं। दाम का मत पूछो ले लो वरना दस दिन नहीं मिलने वाला। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है और लोग खरीद भी रहे हैं। कई लोग तो बिना मॉस्क के ही खरीदारी करते दिखे,बेंचने वालों को भला कहां फुर्सत। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने पालन नहीं किया।  बता दें कि जिला प्रशासन ने दाम में बढ़ोतरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बावजूद सब्जी विक्रेता नियमों के खिलाफ जाकर दाम में बढ़ोतरी कर सामान बेच रहे हैं। उन्हे भी मालूम हैं न लेने वाला शिकायत करेगा और न प्रशासन की इतनी बड़ी टीम है कि हर किसी तक पहुंच सके। किराना का भी हाल बेहाल है। इसी लापरवाही ने तो आज इस हालात पर ला खड़ा कर दिया है। लोग आखिर समझ क्यों नहीं रहें सब्जी व किराना तो दोबारा मिल जायेगी लेकिन जिंदगी नहीं मिलेगी..।