गोडसे की पूजा करने के मामले में हिन्दू महासभा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

गोडसे की पूजा करने के मामले में हिन्दू महासभा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
divya mishra ग्वालियर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के महिमामंडन को लेकर इन दिनों मध्य प्रदेश चर्चा में है, भोपाल सांसद बयान को लेकर जहां देश भर में बवाल खड़ा हो गया और उन्हें अपने बयान को लेकर संसद में माफ़ी मांगनी पड़ी|  वहीं पिछले दिनों गोडसे की पूजा करने के मामले में ग्वालियर में हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोड़से का 70 वां बलिदान दिवस मनाया था, जहां गोड़से की तस्वीर का पूजन और महाआरती की गई थी।  जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश भर की राजनीति गरमा गई| इसके बाद ग्वालियर में ही रहने वाले एक शख्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और मामला दर्ज करवाया था। तभी से पुलिस इन कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने हिंदू महासभा के दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नाथूराम गोडसे के चित्र की पूजा करने के मामले में नरेश और पवन को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले गोडसे की पूजा करने और आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले में पुलिस पहले ही हिंदू महासभा के प्रवक्ता नरेश बाथम सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर चुकी है|