TMC के5 सांसद कभी भी पार्टी से दे सकते हैं इस्तीफा- सांसद अर्जुन सिंह

TMC के5 सांसद कभी भी पार्टी से दे सकते हैं इस्तीफा- सांसद अर्जुन सिंह

कोलकाता
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने में अभी महीनों का समय बाकी है, लेकिन राज्य में सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. इस बार भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता सौगत रॉय को लेकर बड़ा दावा किया है. सिंह ने दावा किया है कि टीएमसी के पांच सांसद किसी भी वक्त पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. खास बात है कि टीएमसी पहले ही ट्रांसपोर्ट मंत्री शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को मनाने के प्रयास में जुटी हुई है.

'दिखावा कर रहे हैं सांसद'
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के बड़े नेता सौगत रॉय कैमरे के सामने टीएमसी नेता होने का दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी एक पांच सांसद किसी भी वक्त पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. सिंह शनिवार को नॉर्थ 24 परगनास जिले के जगदल घाट पर छठ पूजा में पहुंचे थे. उन्होंने कहा 'मैं बार-बार कह रहा हूं कि पांच टीएमसी सांसद किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.'

ममता बनर्जी पर लगाया भतीजे को बढ़ावा देने का आरोप
ट्रांसपोर्ट मंत्री शुभेंदु अंधिकारी के बागी होने के सवाल पर सिंह ने ममता सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा 'शुभेंदु अधिकारी बड़े नेता हैं. ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) आज लीडर बनी हैं, क्योंकि अधिकारी और कुछ अन्य लोगों ने संघर्ष किया है और पार्टी के लिए अपना खून दिया है.' उन्होंने कहा 'ममता अब बीते समय को नजरअंदाज कर रहीं हैं और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को कुर्सी पर बैठाना चाहती हैं.' सिंह ने कहा 'कोई भी बड़ा नेता इसे स्वीकार नहीं करेगा.'

सिंह ने कहा 'शुभेंदु अधिकारी के बेइज्जत किया गया है और उन्हें तृणमूल कांग्रेस छोड़ देना चाहिए. उनके करीबियों को झूठे मामलों में फंसाया गया और कई बार परेशान किया है, लेकिन एक लीडर रुकता नहीं है.' उन्होंने कहा 'अधिकारी बड़े नेता हैं और उनका बीजेपी में हमेशा स्वागत है.'