दमोह में होगा बडे नेताओं का जमावडा, शिवराज-सिंधिया नाथ करेंगे रोड शो

दमोह में होगा बडे नेताओं का जमावडा, शिवराज-सिंधिया नाथ करेंगे रोड शो
भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले पांच दिनों में दमोह में तीन चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे। सीएम के एक दिन के रोड शो और चुनावी सभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ रहेंगे और दमोह की जनता से कांग्रेस की कुनीतियों के विरोध में वोट के लिए घर से निकलने का आग्रह करेंगे। सीएम और सिंधिया का रोड शो 14 अप्रैल को संभावित है। इसी दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ का रोड शो भी है। इसे लेकर दमोह उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। तीनों बड़े नेताओं के रोड शो एक ही दिन होने के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने में जुट गया है। बताया जाता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 और 14 अप्रैल को दमोह उपचुनाव में प्रचार के लिए आने वाले हैं। सिंधिया 13 अप्रैल को सभाएं करेंगे, जबकि 14 अप्रैल को उनका रोड शो होगा। उनकी सभाओं और रोड शो के लिए दमोह उपचुनाव के प्रभारी भूपेंद्र सिंह और पूर्व विधायक लखन पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटेल को जनसभाओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

14 अप्रैल को दमोह पहुंच रहे कमलनाथ

वहीं कमलनाथ भी 14 अप्रैल को दमोह पहुंच रहे हैं। उपचुनाव में यह उनका तीसरा दौरा है। कमलनाथ यहां पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद रोड शो करेंगे। उनका करीब चार घंटे का रोड शो होगा। ऐसे में एक ही दिन में सीएम, कमलनाथ और सिंधिया का रोड शो होना जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा। दोनों नेताओं के रोड शो में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए। पुलिस को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी करना होंगे। पूर्व मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया की पार्टी ने चुनाव में पूछ परख बढ़ाई है। पार्टी ने सिद्धार्थ को दमोह नगर क्षेत्र के लिए चुनाव प्रभारी का जिम्मा सौंपा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आज भी दमोह में चुनाव प्रचार में डटे हैं। यहां राय समाज के सम्मेलन में उन्होंने समाज के लोगों से विकास के लिए भाजपा के साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके नेतृत्व के लिए हर बूथ पर अगर कोई लड़ाई लड़ता है तो वह हमारा बूथ कार्यकर्ता है।

बूथ कार्यकतार्ओं के कंधों पर है चुनाव की जिम्मेदारी

चुनाव की जिम्मेदारी इन बूथ कार्यकतार्ओं के कंधों पर है। बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ता प्रचार-प्रचार से दूर रहकर विचारधारा और समाज के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि पंच-सरपंच से लेकर सांसद, विधायक का चुनाव हो, भारतीय जनता पार्टी में उसका प्रत्याशी खड़ा होता है लेकिन उन चुनावों को बूथ का कार्यकर्ता ही लड़ता है और वही चुनाव जीतता है।

दमोह में होगा सीएम का रोड शो, सिंधिया भी रहेंगे

सीएम चौहान का रोड शो भी दमोह में होगा, जिसमें सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगे। यह रोड शो 14 अप्रेल को संभावित है। उधर भाजपा ने बूथ और सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने और उन्हें चुनाव में पूरी ताकत से जुटने के लिए कहा है। दमोह विधानसभा के प्रभारी और मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार में कांग्रेस के मुकाबले काफी मेहनत की है और इस कारण कार्यकर्ता कोरोना संकट के बाद भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
अगले पांच दिनों में शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभाएं होंगी
उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करने की हिदायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दी जाती है। अगले पांच दिनों में बालाकोट, बांदकपुर और दमोह शहर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभाएं होंगी और इन सभाओं के जरिये दमोह के विकास की रणनीति सीएम चौहान स्थानीय रहवासियों को बताएंगे। गौरतलब है कि कल भाजपा के बूथ और सेक्टर प्रभारियों की बैठक मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य नेताओं ने ली थी और पार्टी की रणनीति से अवगत कराया था।