...तो 55 साल तक के नेता ही बनेंगे मप्र भाजपा में पदाधिकारी!

...तो 55 साल तक के नेता ही बनेंगे मप्र भाजपा में पदाधिकारी!

भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव का कहना है

भोपाल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव का कहना है कि मध्यप्रदेश में भाजपा के जो पदाधिकारी बनाए जाएंगे उनकी उम्र 55 साल तक रखी जा सकती है लेकिन कार्यकारिणी सदस्यों के मामले में ऐसा होना जरूरी नहीं है क्योंकि कार्यकारिणी को कोई पावर भी नहीं होता है। फिलहाल इस माह वे एमपी के दौरे पर नहीं आएंगे क्योंकि  हैदराबाद में चुनावी में शामिल होना है। दो और तीन दिसंबर को अगर संभव हुआ तो वे एमपी विजिट कर सकते हैं पर इसे भी फाइनल नहीं किया है। राव ने कहा कि वे मध्यप्रदेश के प्रभारी बनाए जाने के बाद अभी एमपी के काम से कनेक्ट नहीं हुए हैं। इसके लिए पहले वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे और काम समझेंगे। इसके उपरांत एमपी आने जाने को लेकर तारीख तय करेंगे। राव ने कहा कि जल्द ही वे मध्यप्रदेश के दौरे को लेकर तारीख तय करेंगे और वहां आकर एमपी का काम समझने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एमपी  भाजपा की कार्यकारिणी का इंतजार अब पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारियों को है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इसके लिए एक बार फिर वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मुलाकातें कर रहे हैं। अब चूंकि उपचुनाव हो चुके हैं और भाजपा की सरकार बनी रहना तय हो गया है। इसलिए पार्टी कार्यालय में संगठन और निगम मंडलों में एडजस्टमेंट के लिए नेताओं का जमावड़ा भीबढ़ने लगा है।