फिर फसे बिसेन कहा-मोदी को 100 करोड़ दूंगा, बन जाउंगा केंद्रीय कृषि मंत्री, वीडियो वायरल

फिर फसे बिसेन कहा-मोदी को 100 करोड़ दूंगा, बन जाउंगा केंद्रीय कृषि मंत्री, वीडियो वायरल
बालाघाट, मप्र के कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में वो अपने अथवा अपनी बेटी के चुनाव की रणनीति बता रहे हैं, जिसमे उनके द्वारा कहा गया है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी उनकी बहन है और वे सूरत गुजरात से दस हज़ार प्रिंटेड साड़िया मंगवाकर जिनकी कीमत तीस लाख रुपये होगी वह क्षेत्र में बटवाएँगे। साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि किस तरीके से मंडी निधि से निर्माण कार्यो एवं कृषि महाविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की आड़ में करोड़ो रुपये कमाए गए है एवं भविष्य में कमाएं जाएंगे। इसके अलावा किस तरीके से चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समतुल्य बनने के लिए भविष्य के लोकसभा चुनाव लड़कर एवं जीतकर केंद्रीय मंत्री बना जयेगा। उन्हें यह भी कहते दिखाई एवं सुनाई पड़ रहा है कि वो किस तरीके से सैकड़ो करोड़ो में ठेका करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केंद्रीय कृषि मंत्री बनने का काम करेंगे। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश सरकार में मंत्री द्वारा साजिशन आगामी चुनावों में धनबल का उपयोग करने की बात कहना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन है और भ्रष्टाचार में कमाए गए करोड़ो रूपये के आधार पर राजनीति में पद हासिल करने की बात करना यह स्पष्ट करता है कि आगामी चुनावों में गौरीशंकर बिसेन अथवा उसकी पुत्री मौसम हरिनखेड़े चुनावों में आचार संहिता और निर्वाचन प्रणली का हनन करने की तैयारी में है। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए गौरीशंकर बिसेन पर तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे साथ ही गौरीशंकर बिसेन,श्रीमती रेखा गौरीशंकर बिसेन एवं पुत्री मौसम हरिनखेड़े को आगामी चुनाव लड़ने हेतु आयोग्य घोषित किये जाने सम्बंधित शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई है