आकाश का तरीका गलत था, लेकिन उद्देश्य पवित्र: नरोत्तम मिश्रा

आकाश का तरीका गलत था, लेकिन उद्देश्य पवित्र: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया है. उनका कहना है कि "नया लड़का है नया खून है. गलतियां हो सकती हैं, लेकिन गलती किससे नहीं होती." उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की आवाज उठाना हक है. इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बचाव में अब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सामने आ गए हैं. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि आकाश का तरीका गलत था, लेकिन उद्देश्य बिलकुल पवित्र था. नया लड़का है नया खून है, हम सिखाएंगे उसे. उन्होंने कहा कि गलतियां हो सकती हैं, गलतियां किससे नहीं होती है. अपनी गलतियों से ही लोग सीखते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय जनप्रतिनिधि हैं. जनतप्रतिनिधि होने के नाते जनता के हितों में काम करना उनका हक है. उन्होंने कहा कि आकाश के तरीके पर आपत्ति की जा सकती है, पर उसका उद्देश्य बिलकुल सही था. आकाश ने अपने लिए नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के लिए लड़े.