जो गरीब है वो सरकार के सबसे करीब है: नरोत्तम मिश्र

दतिया, जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया के वृंदावन धाम में नगर पालिका क्षेत्र दतिया के 800 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि प्रथम किश्त के रूप में वितरित की। मंत्री डॉ.मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। प्रत्येक योजना में गरीबों को प्राथमिकता है जो व्यक्ति गरीब है वह हमारी सरकार के सबसे करीब है। The poor who are near is close to the government: Narottam Mishraजनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि राजनीति में सेवा का भाव लेकर आए है दिन भर में यदि एक गरीब का भी आंसू पौछ लेते है तो मैं अपने जीवन को धन्य मानता हूँ। जनता की सेवा में आनंद मिलता है मन लगाकर सेवा कर रहा हूँ। जनता के लिए विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि 800 परिवारों को एक-एक लाख रुपए की पहली किश्त दी जा रही है। इसके अलावा रर से विस्थापित परिवारों को भी द्वितीय किश्त दी जा रही है। इस प्रकार कुल 9 करोड़ 20 लाख रुपए वितरित किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि पैसे का सदुपयोग करें और शीघ्रता से घर बनाए यदि बीच में कोई गड़बड़ी करता है तो मुझे जरूर बताए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में दतिया को भारत में प्रथम स्थान मिलने पर अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, उज्जवला योजना, नि:शुल्क इलाज, बच्चों के लिए वजीफा एवं पढ़ाई की फीस, एक रुपए किलो गेंहूँ, चावल, नमक आदि का उल्लेख किया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दतिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।