महंगाई का असर, महाकाल में पूजन महंगा हुआ

महंगाई का असर, महाकाल में पूजन महंगा हुआ
brijesh parmar उज्जैन । श्री महाकालेश्‍वर के अभिषेक-पूजन हेतु निर्धारित दान राशि की रसीदों की दरों में वृद्धि की गयी है।यह वृद्धि 16 वर्षों बाद की गई है। जिनमें वर्तमान प्रचलित पूजन अभिषेक की रसीदों की दरों में महामृत्युंजय पाठ को छोड़कर सामान्य पूजा, शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्‍तोत्र एवं रूद्र पाठ आदि में दोगुनी वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया। मंदिर प्रबंध समिति ने पूजा की नई दर गुरूवार से प्रभावशील कर दी। भगवान श्री महाकालेश्वर के पूजन अभिषेक की वर्तमान प्रचलित दरें, प्रबंध समिति की बैठक दिनांक 24.12.2003 में पारित निर्णय अनुसार निरन्तर चल रही थी।10 अक्‍टूबर 2019 को श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में हुए निर्णयानुसार भगवान श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस.एस.रावत ने बताया कि, नवीन दान राशि के अनुसार सामान्‍य पूजा रूपये 100/-, अभिषेक शिव महिम्‍न पाठ रूपये 200/-, रूद्राभिषेक वैदिक पूजा(एक ब्राहम्‍ण द्वारा) रूपये 300/-, रूद्राभिषेक एकादशनी ग्‍यारह आर्वतन शिव महिम्‍न स्‍तोत्र (एक ब्राहम्‍ण द्वारा) रूपये 500/-, रूद्राभिषेक रूद्रपाठ ग्‍यारह आवर्तन (एक ब्राहम्‍ण द्वारा) रूपये 1000/-, लघुरूद्राभिषेक रूपये 3000/-, महारूद्रा‍भिषेक रूपये 15000/-, व महामृत्‍युंजय पाठ की राशि रूपये 15000/- को यथावत रहेगी।