बिना परमिशन तेज आवाज में डीजे चलाया तो होगी कार्यवाही

बिना परमिशन तेज आवाज में डीजे चलाया तो होगी कार्यवाही

होली, पंचमी, चेतीचॉद गुडीपडवा को लेकर हुये बैठक मे दिये सुझाव

asish malviya अशोकनगर। त्योहारों के सीजन में अगर कोई भी डीजे संचालक बिना परमिशन के तेज आवाज में डीजे बजाता पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही होली पीआर केमिकल युक्त कलर के उपयोग पीआर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। डामरीक्रट सडकों पीआर बिना मिट्टी डाले होली जलाने की भी मनाही है इसके साथ ही होली पीआर नवालिग हुडदंग करते हुये बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में वाहन चलते पाये जाते हैं तो कारवाही की जाएगी। कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों होली एवं रंगपंचमी के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, एसडीएम नीलेश शर्मा, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहाद्र्रपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी त्यौहारों होली, पंचमी, चैतीचॉद गुडीपडवा को सभी धर्म एवं जाति के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर परम्परानुसार मनायें। सभी पर त्यौहारों पर प्रशासन द्वारा समुचित माकूल व्यवस्थाएं कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी पूर्ण मनोयोग के साथ मनाए। कलेक्टर ने कहा कि होली दहन का स्थान चिन्हित कर पुलिस थानों में होली दहन का स्थान अवगत कराया जाए। साथ ही नवीन स्थान पर होली दहन की जानकारी से अवगत कराया जाए। साथ ही होली का दहन मिट्टी वाले स्थल पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। स्थानों पर होली का दहन हेतु पर्याप्त मात्रा में मिट्टी डलवाए जाने की व्यवस्था के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए गए। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि त्यौहारों पर पर्याप्त साफ. सफ ाई, पानी का व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि होली के समय परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए डीजे तथा माईक प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि होली दहन के लिए हरे वृक्ष न काटे एवं कन्डों का उपयोग करें। साथ ही होली जलाने के स्थान पर लाईट की केबिल के नीचे होली न जलाए। जिससे किसी भी प्रकार दुर्घटना की क्षति न हो। उन्होंनें निर्देशित किया कि कि थाना स्तर पर भी शांति समितियों की बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी त्यौहारों होली, रंगपंचमी एवं अन्य त्यौहारों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आसामजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष निगरानी रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था दुरूस्त होगी। वाहनों की सघन चेकिंग कराई जायेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सडक मार्ग पर होने वाले ब्रेकरों को चिन्हित किया जाए। बैठक में साफ.सफ ाई, लाईट की व्यवस्था कराये जाने, पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने, डीजे प्रतिबंधित किए जाने पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए।