खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे ने हितग्राहियों को वितरित किया राशन

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे ने हितग्राहियों को वितरित किया राशन

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित

जिले के एक लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभान्वित

khemraj morya शिवपुरी। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत बुुुधवार को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने संबोधित किया। उनके संवाद का प्रसारण सभी जिलों में किया गया। लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में जिले में उपस्थित हितग्राहियों ने भी उनके संवाद को सुना। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर मानस भवन में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में अन्न उत्सव मनाया गया। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन का वितरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे। अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान वार्ड नम्बर 29 निवासी लक्ष्मी शाक्य एवं नसीम बानो, वार्ड नम्बर 34 निवासी शोभा गोड़ एवं आशा सोनी, वार्ड नम्बर 11 निवासी दुलारी सोनी, वार्ड नम्बर 10 निवासी हरिवल्लभ वर्मा, वार्ड नम्बर 1 निवासी मीना आदिवासी, वार्ड नम्बर 39 निवासी किरण सुमन, वार्ड नम्बर 30 निवासी बबीता रजक एवं सीमा अग्रवाल को राशन का वितरण किया गया। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रतीक स्वरूप मंच से इन हितग्राहियों को राशन का वितरण किया। प्रदेश में 16 सितंबर से यह महा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर पात्रता पर्ची दी जाएगी और राशन का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणी में सत्यापित प्रदेश के 37 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी किया जाना है। शिवपुरी जिले में 1 लाख 17 हजार 353 हितग्राहियों को चिन्हिाकित किया गया है। जिनमें से 15 सितम्बर तक 97 हजार 335 हितग्राहियों के प्रकरण निराकृत किए जा चुके है। प्रथम सूची अनुसार 13 हजार 439 नवीन परिवारों को पात्रता पर्ची वितरण की जा रही है। जिसमें नगर पालिका शिवपुरी में कुल स्वीकृत परिवारों में 4 हजार 605 में से 1 हजार 18 नवीन परिवारों को पात्रता पर्ची वितरण की जाना है। शिवपुरी जिले के समस्त शहरी क्षेत्र के वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय स्तर पर इसी प्रकार अन्य उत्सव का आयोजन कर हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया।