SP-BSP-RLD तय करेगी कि सरकार किसकी बनेगी और PM कौन होगा: अखिलेश

 
लखनऊ

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा बदल गई है, क्योंकि चुनाव के पिछले चरणों में भाजपा पिछड़ रही है। बीजेपी कोई दूसरा रास्ता नहीं देख सकती। वे विकास, किसानों की आय के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। पीएम सिर्फ लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। सपा-बसपा-आरएलडी तय करेगी कि सरकार किसकी बनेगी और पीएम कौन होगा।

अखिलेश ने कहा कि वह (पीएम मोदी) 180 डिग्री प्रधानमंत्री हैं, वे जो भी कहते हैं, उसके ठीक विपरीत करते हैं। वह केवल 1% आबादी के पीएम है। इसलिए उनके पास यह मुद्दा है कि सामाजिक न्याय के पक्ष में लोग कैसे राष्ट्र को बदलाव की ओर ले जा रहे हैं।

यादव ने कहा कि उनकी (भाजपा) गिनती बिगड़ गई है। वे जानते हैं कि वे सरकार नहीं बना पाएंगे। इसलिए वे आईटी, सीबीआई, ईडी की मदद ले रहे हैं। एमसीसी के प्रभाव में आने के बाद किसी पर भी कभी सीबीआई का छापा नहीं पड़ा। यह पहली सरकार है जो चुनाव शुरू होने और एमसीसी के प्रभावी होने पर भी लोगों को डराना चाहती है।